logo

अमेठी-रायबरेली सहित यूपी की सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बहराइच

भाजपा प्रत्याशी आनंद गोंड के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने एवं उनके नामांकन के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को बहराइच पहुंचे. इस दौरान उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बहराइच पहुंचते ही जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बहराइच से लोकसभा प्रत्याशी आनंद गोंड प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं. वहीं ब्रजेश पाठक ने कहा कि यहां मुकाबला ही नहीं है. विपक्ष की जमानत जब्त हो रही है. कोई दूसरा दल टक्कर नहीं दे रहा है. कहा कि यहां की आबोहवा मैंने देखी है. जिस तरह से लाखों लोगों की भीड़ मैं देख रहा हूं, यह एकतरफा लड़ाई है. कहा कि अमेठी-रायबरेली सहित प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सहयोगी दल जीत रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ मारपीट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बहराइच लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी आनंद गोंड ने अपने पिता अक्षयवर लाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां से वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. इस मौके पर जनपद के पयागपुर से विधायक सुभाष त्रिपाठी, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, बहराइच सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष ब्रिजेश पाण्डे अपना दल एस के जिलाध्यक्ष गिरीश पटेल समेत जिले के सभी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता के साथ लोग उपस्थित रहे.

20
1156 views